मुंबई

16 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद

सामाजिक संस्था,’एकता मंच‘ के अध्यक्ष श्री अजय कौल द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशालमुफ्त हेल्थ चेकअप कैंपकैंसर और रक्तदान शिबिर१४ अप्रैल २०१८ को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोडअँधेरी (वेस्ट),मुंबई में एक प्यार भरी सौगात का आयोजित किया गया था,जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे लगभग १६० से ज्यादा विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया और दो हज़ार से ज्यादा मरीज़ो का जांच किया गया। इस कैंप में आँखो की जांच व चश्मा वितरण,रक्त जांचबच्चों से और महिलाओं से सम्बन्धी बिमारी,दांतों की जांच,चर्मरोगकाननाकगलाइ सी जीकैंसर जाँच इत्यादि मुफ्त में किया गया और साथ ही साथ रक्त दान शिबिर का आयोजन भी किया था।इस अवसर पर आये सभी डॉक्टरों और अतिथिगण को संस्था के श्री अजय कौल द्वारा सम्मानित किया गया।  

         सामाजिक संस्था,’एकता मंच‘ के अध्यक्ष श्री अजय कौल ने बताया कि उनकी संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए इस कैंप का योजन करती है।जिससे लोगो को समय रहते बिमारी का पता चल सके और उसका सही समय पर इलाज हो सके। जो गरीब और जरूरतमंद होते है,उनके लिए ऑपरेशन इत्यादि के लिए संस्था हर प्रकार की मदद करती है।चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन श्री प्रशांत काशिद ने बताया कि कैंप के जरिये जिनके कैंसर के बारे में पता चलता है,यदि जरूरतमंद या गरीब है तो मुफ्त इलाज करवाते है।इस अवसर पर एमएलए डॉ. भारती लव्हेकरप्रभाग समिति अध्यक्ष योगीराज डभाडकर,पूर्व एमएलए अशोक भाउ जाधव,कॉर्पोरेटर योगीराज दभाडकररंजना ताई पाटील,रोहन राठौड़,अरुण देवजे जे हॉस्पिटल के एडमिनिसट्रेटिव सुनील चौहान इत्यादि लोगो ने अजय कौल और प्रशांत काशिद के साथ कार्यक्रम की शोभा बधाई और कार्यक्रम को सफल बनाया ।

LEAVE A REPLY