हिमाचल महासभा का निशुल्क चिकित्सा शिविर कल ( 18 को )

0
1970
चण्डीगढ़
17 नवंबर 2018
दिव्या आज़ाद 
हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा फोर्टिस अस्पताल मोहाली के सहयोग से एक नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कल सेक्टर 41 स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रात: दस बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया जा रहा है। इसमें फोर्टिस के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके जायसवाल व नेफ्रीलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ. अमित शर्मा अपनी टीम व मेडिकल स्टाफ के साथ हृदय व किडनी संबंधी रोगियों की विशेष तौर पर जांच करेंगे। इस मौके पर बाबा शेख फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजबहादुर मुख्य अतिथि होंगे जबकि शिअद चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व नगर निगम पार्षद हरजीत सिंह बटरेला गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। महासभा के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बीपी, शुगर के निशुल्क टेस्ट होंगे जबकि ईसीजी व अन्य जांचें भी की जाएंगी।

LEAVE A REPLY