फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

0
2479

चण्डीगढ़

10 जुलाई 2018

दिव्या आज़ाद

मानव कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने श्री शिवशक्ति मंदिर सभा सेक्टर 23-डी के सहयोग से नरेश पराशर (फाउंडर सेकेट्री मानव कल्याण परिषद) की याद में फ्री मेडिकल चेपअप कैंप प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 23-डी में आयोजित हुआ। कैंप का उद्घाटन महंत नवीन सरहदी  मुख्य संचालक महर्षि वाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर 24 ने किया।
मानव कल्याण परिषद के प्रधान धर्मपाल शर्मा, चेयरमैन डीआर शर्मा, अनिल ठाकुर, जनरल सेकेट्री उपप्रधान धर्मपाल राणा, गिरिवर शर्मा धर्माचार्य प्रमुख विहि, दिनेश शर्मा प्रधान प्राचीन  शिव मंदिर व परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर शुगर टेस्ट, बोन मीनरल डैंसटी, फिजीयोथैरेपी व जनरल चेकअप टेस्ट 119 लोगों का हुआ। कैंप में सीनियर डॉ. अनित शर्मा, डा. भूपेंद्र सिंह, डा. बिन्दर सैम्बर, डॉ. वीके शर्मा, डॉ. इना शर्मा, डॉ. शैफाली, डॉ. जितेंद्र व डॉ. राजेश जिंदल ने मरीजों का चेकअप किया व सलाह दी। कैंप के उपरोक्त डाक्टरों व अतिथियों को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY