चण्डीगढ़
28 मई 2018
दिव्या आज़ाद
आओ गाँव चले प्रोग्राम के तहत आईएमए चण्डीगढ़ द्वारा गाँव हल्लोमाजरा स्थित गुरुद्वारा में गांववासियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 215 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई। आईएमए की सदस्य व आओ गाँव चले अभियान की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि आईएमए ने सामाजिक जिम्मेदारियों में अपना योगदान देने के मद्देनज़र ये शिविर आयोजित किया।