डेराबस्सी में  बिना लाइसेंस के धड़ल्ले के साथ काटे जा रहे हैं बकरे : शम्भु बेनर्जी

0
2088
चण्डीगढ़
21 मार्च 2018
मनोज शर्मा
समाज अधिकार कल्याण पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भु वेनर्जी के नैतृत्व मे पजाब प्रदूषण विभाग के मुख्य अभियन्ता से मुलाकात की और डेराबस्सी में  बिना लाइसेंस के चल रही एस.एच.यल फूड्स एंक्रिप्शन कंपनी में पिछले काफी दिनों से  बकरे  बिना लाइसेंस के  धड़ल्ले के साथ काटे जा रहे हैं  और  6 मार्च को  इसकी शिकायत  प्रदूषण विभाग को  भी  दे दि गई है  बनर्जी ने कहा कि जब तक विजिलेंस कि जांच पूरी ना हो जाए व जांच ना बैठा दी जाए तब तक इस कंपनी को लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए अगर ऐसा हुआ तो समाज अधिकार कल्याण पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने और विरोध करने को बाध्य होंगे ।
प्रदूषण विभाग की तरफ से पूरा आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कर आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शम्भु वैनर्जी के साथ त्रिलोचन सिंह (मामा)  रणजीत सिंह व प्रदीप  आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY