स्कूलों व कॉलेजों की फर्स्ट क्वार्टर की फीस माफ़ करे केंद्र सरकार व राज्य सरकारें – विवेक हंस गरचा 

0
1347

चंडीगढ़

9 अप्रैल 2020

दिव्या आज़ाद

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने कहा कोरोना वायरस के चलते भारत बंद हो से पेरेंट्स की आर्थिक स्थिति जरूरत से ज्यादा दिन प्रतिदिन ख़राब हो रही है स्टूडेंट्स घर बैठे हैं और पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं लेकिन लॉक डाउन ओपन होते ही प्राइवेट स्कूल जरूरत से ज्यादा बोझ पेरेंट्स की जेब पर डाल देंगे हाल ही में कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनुअल डे फंक्शन की राशि भी स्कूल के सभी बच्चों से वसूली गई  लेकिन कोरोना की दस्तक के कारण वह राशि भी प्राइवेट स्कूल रिफंड करेंगे या नहीं इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है एक सेशन गुजर जाने पर सिब्लिंग कन्सेशन भी न देना प्राइवेट स्कूलों का पेरेंट्स के साथ सरेआम धका है विवेक हंस गरचा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निंशक व यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट व पंजाब राज्यपाल व चंडीगढ़ प्रशासक वी.पी सिंह बदनोर से मांग की कि नये सेशन की फर्स्ट क्वार्टर की फीस प्राइवेट व गवर्नमेंट स्कूल माफ़ करें व सिब्लिंग कन्सेशन भी दें ! ऐसा करने से पेरेंट्स को दिमागी रूप से संतुष्टी प्रदान होगी व सब लोग आपके शुक्र गुजार होंगे !
क्योंकि नर्सरी से आठवीं की पढ़ाई नहीं हो रही है 10वीं का अभी तक रिजल्ट नहीं आया जिस कारण 11वीं कक्षा की भी क्लासेस नहीं लगेगी ऐसे में प्राइवेट व गवर्नमेंट स्कूलों द्वारा पेरेंट्स की जेब पर बोझ डालना गलत होगा क्योंकि जब बच्चे स्कूल जा ही नहीं रहे तो फर्स्ट क्वार्टर की फीस माफ़ की जानी चाहिए !

LEAVE A REPLY