चंडीगढ़

25 अप्रैल 2020

दिव्या आज़ाद

गुरु रविदास गुरुद्वारा सभा सेक्टर 30, चण्डीगढ़ द्वारा  मौलीजागरा कॉलोनी, चण्डीगढ़  में लंगर लगाया गया । यह लंगर गुरु रविदास गुरुद्वारा सभा,  सैक्टर 30, चंडीगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा जी की देखरेख में लगाया गया और यह लंगर यहां रहने वाले 2000 परिवारों में वितरित किया गया ।  यह लंगर गुरु घर से जुड़े मेंबरस और पुलिस पर्सन के सहयोग  से बांटा गया । प्रधान चोपड़ा जी ने इस कार्य के लिए जो सहयोग संस्थाओं और  लोगों द्वारा मिल रहा रहा  चाहे वो भारत के हों या बाहर के लोग हों,  उन सबका भी धन्यवाद किया ।  इस कार्य को करते लगभग 30 दिन हो गए हैं  ।  प्रधान चोपड़ा जी बार बार लोगों से अपील करते हैं कि हमारे को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के रास्ते पर चलते हुए पे बैक टू सोसायटी को भी  अमल में लाना है ।चंडीगढ़ प्रशासन की टीम चाहे वो डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग, अलग अलग विभागों के कर्मचारी और अधिकारी कोविड 19 के लिए काम कर रहे हैं उनको दिल से सैल्यूट करती है गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक सभा, सैक्टर 30, चण्डीगढ़ की पूरी टीम ।  सभा के सारे मेंबर्स  आशा करते हैं  कि इस भयंकर बीमारी से जल्दी छुटकारा पाया जाएगा । सभा के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा जी द्वारा यह भी अपील बार बार लोगों से की जा रही है कि आपसी डिस्टेंस  बना के रखें, मुंह को कपड़े से ढक कर रखें और बार बार हाथ साफ करें ताकि इस महामारी से निजात पाई जा सके ।

LEAVE A REPLY