चण्डीगढ़
5 नवंबर 2017
दिव्या आज़ाद

आज गुरु नानक देव प्रकटोत्सव के अवसर पर कॉलोनी नं. 4 में स्थित गुरुद्वारा बाबा श्री लक्खी शाह बंजारा सभा में गुरुपर्व धूमधाम से मनाया गया व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का दीवान सजाया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय हिन्दू-सिख भाईचारे ने मिलकर यहां गुरुपर्व मनाया व अटूट लंगर भी बरताया गया।

नगर कांग्रेस के महासचिव व पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने भी यहां माथा टेका व शब्द कीर्तन का श्रवण किया। गुरुद्वारा सभा के प्रधान सरदार गुरनाम सिंह, सचिव जसपाल सिंह, स. होशियार सिंह, स. रामसिंह, स. सुरिंदर सिंह, स. बलविंदर सिंह, स. रंजीत सिंह, स. बलबीर सिंह व बीबी जागीर कौर द्वारा इस अवसर पर तिवारी को सरोपा भी भेंट किया गया। इस मौके पर आर.पी. शुक्ला, बलबीर सिंह, रमाकांत यादव, धर्मराज शुक्ला आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY