हॉलमार्क की रोबोटिक्स टीम “नालायकस” आसमान की बुलंदियां छूने को तैयार

0
2396

पंचकुला

7 फरवरी 2017

दिव्या आज़ाद

हॉलमार्क पब्लिक स्कूल पंचकुला की रोबोटिक्स टीम ‘नालायकस’ ने 32  टीमों की स्पर्धा में “बेस्ट रोबोट डिजाईन एवार्ड हासिल किया व आगे बुलंदियां छूने को  तैयार है यह करिश्मा हुआ एफ एल एल राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो हाल ही में नोयडा में संपन्न हुई, पुरे भारत की 32 टीमें साथ स्पर्धा में थी I पर ‘नालायकस’ हॉलमार्क की रोबोटिक्स टीम ने जीता बेस्ट रोबोट डिजाईन एवार्ड’ I हॉलमार्क की टीम नालायकस (जतिन छाबरा, पांखुरी गर्ग, कुनाल गर्ग  अब  एफ एल एल ग्लोबल चैंपियनशिप में यूरोप में भाग लेंगे I

यह फर्स्ट लीगो लीग ग्लोबल चैंपियनशिप है जिसमें 88  देशों की 32,000 टीमें तथा 3 लाख से अधिक 9-16 साल के प्रतिभागी ग्लोबल मानको द्वारा जज किये जाते हैं चाहे वो किसी भी देश से हों I

ऐसी रोबोटिक्स डिजाईन प्रतियोगिताओं में कुछ कर दिखाने को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजिनयरिंग व मैथमेटिक्स के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा की जरुरत होती है तथा रोबोटिक्स की बारीकियों व प्रैक्टिकल नॉलेज द्वारा नालायकस को हॉलमार्क से मिली ट्रेनिंग, प्रेरणा व मल्टी टास्किंग की शिक्षा का परिणाम आप सबके समक्ष है I

डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने नालायकस टीम का धन्यवाद करते हुए इस मोके पर कहा कि असंभव को संभव कर पाना सिर्फ उन्ही के बस में होता है जो संभव करने की तीव्र इच्छा शक्ति रखते हैं व उसके लिए जी जान लगाते हैं I

नालायकस की टीम ने अपने कोच, मेंटर, पेरेंट्स सभी का धन्यवाद किया I

प्रिंसिपल  कविता वाधवा ने नालायकस की टीम व उनके मेंटर्स (रेनू भरद्वाज, मनीषा शर्मा, रविंदर संधू और विक्रमजीत को उनकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहित किया और आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए उत्साहित किया I

LEAVE A REPLY