हरियाणा राज्य न्यायिक आयोग के चेयरमैन जस्टिस एच एस भल्ला ने मनीमाजरा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

0
715

चण्डीगढ़

14 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आरडबल्यूए-एमएचसी की ओर से राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की रस्म अदा की गई। हरियाणा राज्य न्यायिक आयोग के चेयरमैन जस्टिस एच एस भल्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौक़े पर चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर, डिप्टी मेयर और एसएचओ, मनीमाजरा विशेष रूप से मौजूद रहे। आरडबल्यूए-एमएचसी के प्रधान कर्नल गुरसेवक सिंह ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौक़े पर गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीत गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। अंत में आरडबल्यूए-एमएचसी के महासचिव एस ए क़ुरैशी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY