हरियाणा ने तेलंगाना को हराकर 5वां फिस्ट्बॉल फेडरेशन कप जीता 

0
2779

चण्डीगढ़

22 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 11 स्थित पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज में ५वें फिस्ट्बाल फेडरेशन कप के फ़ाइनल में आज हरियाणा की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए तेलंगाना को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को हरियाणा के एडिश़नल चीफ़ सेक्रेटरी (होम) एस़.एस़. प्रसाद  (आईएएस ) एंव श्रीमती रंजू प्रसाद (आईपीओएस ) ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया। चण्डीगढ़ फिस्ट्बाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता एंव मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि तेलंगाना फर्स्ट रनरअप व चण्डीगढ़ सेकण्ड रनर-अप रहीं। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 11 स्थित पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज के सहयोग से हुए इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कॉलेज के प्रिंसिपल बी. पी. यादव भी मौजूद थे व उन्होंने भी खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया।

LEAVE A REPLY