चण्डीगढ़

12 सितंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

चण्डीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की बोगस डॉक्टर चेकिंग टीम ने शिकायत मिलने पर डडूमाजरा कालोनी में प्रैक्टिस कर रहे बंगाली डॉक्टर सुभाष के  क्लिनिक पर दबिश दी व उसके कागज़ जांचे । उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली जिस पर क्लिनिक बंद करवा दिया। वह पिछले 15 सालों से यहां 50-50 रुपये लेकर सबका इलाज करता आ रहा था। दबिश देने वाली टीम में डॉ. राजीव कपिला, डॉ. मंजू श्री व डा. प्रदीप शामिल थे।

LEAVE A REPLY