एचएल छाबड़ा फिर से श्री दुर्गा मन्दिर, सैक्टर 41 ए के प्रधान निर्वाचित

0
900

चण्डीगढ़

19 जून 2022

दिव्या आज़ाद

श्री दुर्गा मन्दिर, सैक्टर 41 ए, चण्डीगढ़ के चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें एचएल छाबड़ा को उनके द्वारा श्री दुर्गा मन्दिर के जीर्णोद्धार व विकास और सनातन धर्म एवं हिन्दू समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए सर्वसम्मति से फिर से प्रधान चुन लिया गया तथा इसी प्रकार मनोहर लाल धीमान को भी महासचिव घोषित किया गया। एचएल छाबड़ा व मनोहर लाल धीमान ने इस पर समूह संगत का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी से सौंपी गई जिम्मेवारी का निर्वहन करेगे। इससे पहले अध्यक्ष ने सदन को सम्बोधित किया और अपने कार्यकाल वर्ष 2021-22 के दौरान करवाए गऐ कार्यों तथा आय व व्यय संबंधित विस्तृत ब्यौरा सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY