कोविड काल के दौरान अनवरत मानवता की सेवा में कार्यरत रहे कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया

0
1101

चण्डीगढ़

17 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

डीएवी मॉडल स्कूल, से. 15 द्वारा आज इसी सेक्टर की रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कोविड काल के दौरान अनवरत मानवता की सेवा में कार्यरत रहे कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया जिनमें होम्योपैथिक कॉलेज, से. 26 के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप पुरी, नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल इंचार्ज व से. 28 स्थित सरकारी आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला, धर्म हॉस्पिटल, से. 15 से डॉ. अमित गुप्ता के साथ-साथ डॉ. काजल जैन, डॉ.पवन कांसल व डॉ. गुरप्रीत सिंह शामिल रहे।

स्कूल कमेटी के चेयरमैन आरसी जीवन, प्रिंसिपल अनुजा शर्मा, सुश्री मधु बहल, रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी-15 के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, प्रो. एचएस जगदेव, जेसी मल्होत्रा व केजे सिंह ने इन सभी कोरोना वारियर्स को स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया।   

LEAVE A REPLY