चण्डीगढ़
13 जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 33 स्थित पंजाब के वित्त एवं योजना भवन में लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर अधिकारीगण पंजाब सरकार के विशेष सचिव (वित्त) तेज प्रताप सिंह फूलका, आयकर सलाहकार श्रीमति सुरेंद्र कौर वरैच व अडिशनल सचिव (वित्त) यशन्जित सिंह भी इसमें शामिल हुए व स्टाफ के साथ मिलजुल कर लोहड़ी मनाई व शुभकामनायों का आदान-प्रदान किया।