इनर व्हील क्लब ने क्रेच के बच्चों के लिए दन्त चिकित्सा शिविर लगाया

0
1030

चण्डीगढ़

1 जुलाई 2022

दिव्या आज़ाद

आज इनर व्हील ईयर का पहला दिन है। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ चण्डीगढ़ ने सेक्टर 8-बी में राजकीय स्कूल में स्थित क्रेच बाल बहार में बच्चों के लिए दन्त रोग जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित किया जिसमें बच्चों के दांतों की निःशुल्क जांच की गईं व दवाइयां भी प्रदान की। क्लब की अध्यक्ष सुनीला गर्ग ने बताया कि डेंटल चिकित्सक डॉ. समता की देखरेख में बच्चों की जांच की गई। बाद में बच्चों को फलादि भी वितरित किये गए। सुनीला गर्ग व सचिव मेधा धवन की अगुआई में क्लब के सदस्य कल सेक्टर 16 अस्पताल में निदेशक को जरूरतमंदों के इलाज़ हेतु दवाइयां दान करेंगे। 

LEAVE A REPLY