चंडीगढ़

13 मई 2021

दिव्या आज़ाद

नेशनल टेक्नोलाजी डे के मौके पर ट्राइसिटी की दस वर्षीय छात्रा इप्सिता बाजपेयी द्वारा देश के महान वैज्ञानिकों पर आधारित सीरीज ने सभी का दिल जीत लिया। इस साइंटिस्ट सीरीज के माध्यम से इप्सिता और उनके भाई अभीप्सित बाजपेयी ने आठ वीडियो बनाए। इन वीडियो में देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति और महानतम साइंटिस्ट स्वर्गीय डा. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. होमी जहांगीर भाभा, डॉ. चंद्रशेखर वेंकटरमण, डॉ. सुब्रहमण्यम चंद्रशेखर और महान फिजिसिस्ट सत्येंद्र नाथ बोस के बारे में जानकारी दी। इस सीरीज के माध्यम से इप्सिता और उऩके भाई अभीप्सित बाजपेयी ने एक रोचक शार्ट मूवी के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों की जानकारी प्रदान की। इस शार्ट मूवी में अभीप्सित द्वारा निभाया गया पंडित भौतिकी प्रसाद का किरदार दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि उसमें अपने रिव्यू भी दिए।

गौरतलब है कि इप्सिता ने अपने इंट्रोडक्टरी वीडियो में विज्ञान के महत्व और भारत के युवाओं में एक वैज्ञानिक क्रांति लाने की बात की थी। इप्सिता मानव मंगल स्कूल सेक्टर-11 की स्टूडेंट हैं। इप्सिता ने बताया कि अपने यू ट्यूब चैनल पर चलाई जाने वाली इस सीरीज के माध्यम से युवाओं को विज्ञान को अपने भविष्य के रूप में चुनने और भारत में विज्ञान को नई ऊंचाइंयां देने पर जानकारी भी दी। अपने आठवें वीडियो के माध्यम से इप्सिता ने बताया कि बच्चों के बीच विज्ञान को प्रमोट करने का रोचक तरीके से ही विज्ञान नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही अभीप्सित ने कहा कि विज्ञान और टेक्नोलाजी को प्रमोट करने के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा शोध संस्थान खोले जाएं, जिससे देश के युवा इनमें ज्यादा मौका पा सकें और अपनी रिसर्च कर सकें। इप्सिता की सीरीज पर उनके स्कूल के प्राचार्य संदीप सरदाना ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है, आनलाइन एजूकेशन के दौर में बच्चों में क्रियाशीलता जितनी ज्यादा होगी इतना बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY