चंडीगढ़

22 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद

जहां लोग कोरोना के कहर के चलते परेशान हैं वहीं जनता को एंटरटेन करने के लिए कलाकार आगे आ रहे हैं। जल्द ही पंजाबी इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कलाकार जे-स्टार अपना नया गाना लांच करने वाले हैं।

जे-स्टार ने वर्ल्ड विजडम न्यूज से खास बातचीत में बताया कि मैं हमेशा से ही लोगों को एंटरटेन करने के लिए काम करता रहा हूँ। मुझे लगा यह एक अच्छा मौका है जब लोगों का ध्यान कोरोना से थोड़ा हटाकर पॉजिटिविटी और मनोरंजन पर लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आने वाले वीकेंड पर मेरा नया गाना ‘मारदा‘ जे-स्टार प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। गाना खुद जे-स्टार ने लिखा व गाया है। इसका म्यूजिक भी जे-स्टार द्वारा ही दिया गया है। जे-स्टार के फैन्स के लिए यह एक अच्छी खबर है जो उनके अगले गाने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY