जय माँ क्लब-28 द्वारा 18+ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कल

0
922
World Wisdom News

चण्डीगढ़

18 जून 2021

दिव्या आज़ाद

जय माँ क्लब, से. 28 द्वारा कल 19 जून को 18+ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।  ये जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान मन्नू भसीन ने बताया कि ये शिविर से. 28 में ही स्थित सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में चण्डीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है जो सुबह 9 बजे से आरम्भ होगा। उन्होंने बताया 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोग आधार कार्ड व मोबाइल फोन के जरिये इस सुविधा का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उठा सकते हैं।  अधिक संख्या में आवेदक आने पाए अगले दिन भी शिविर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY