औसिन को विधिवत् किन्नर संस्कारों से अपना शिष्य बनाया काजल मंगलमुखी ने 

0
2940
चण्डीगढ़
7 जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद
मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक किन्नर समारोह का आयोजन मनीमाजरा में किया गया जिसमें सोसाइटी के प्रधान काजल मंगलमुखी द्वारा औसिन मंगलमुखी को विधिवत् किन्नर संस्कारों से अपना शिष्य बनाया गया। औसिन मंगलमुखी पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी हैं।
काजल मंगलमुखी अपने कई शिष्यों को विभिन्न संस्थानों में पढाई के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं व साथ ही किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। इसमें उनके गुरु नीलम महंत और धनंजय मंगलमुखी बढ़ चढ़कर साथ दे रहे हैं। संस्था का उद्देश्य हैं कि किन्नर लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़े।

LEAVE A REPLY