चंडीगढ़
25 जनवरी 2021
दिव्या आज़ाद
कालीबाड़ी चंडीगढ़, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं चैरिटेबल संगठन ने पवित्र त्रिमूर्ति स्वामी विवेकानंद के जनमोत्स्व के अवसर पर 158 वीं जयंती आज कालीबाड़ी चंडीगढ़ में मनाई। स्वामी गुरु कृपानंद, असिस्टेंट सेक्रेटरी रामा कृष्णा मिशन आश्रम, चंडीगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्वामी गुरु कृपा नंद ने बताया कि विवेकानंद एक यूथ आईकॉन और योद्धा भिक्षु जिनका हजारों दिलों में एक विशेष स्थान आज भी हैइसके पश्चात कल्चरल इंचार्ज अमृता गांगुली द्वारा आरंभिक भाषण एवं गीत यूथ ब्रिगेड म्यूजिकल कोर टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।इसके पश्चात विवेकानंद आर्ट गैलरी जिसमें कालीबाड़ी आर्ट एंड क्राफ्ट स्कूल के जूनियर आर्ट्स स्टूडेंट्स एवं अध्यापिका सोमा दास के द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं ,का उद्घाटन रामा कृष्णा मिशन के महाराज जी द्वारा किया गया।इसके पश्चात महाराज जी द्वारा स्वामी विवेकानंद के सार्वभौमिक उपदेशों पर भाषण दिया गया। श्रीमती काजोल चटर्जी द्वारा सवामी विवेकानंद की शिष्य सिस्टर निवेदिता पर कविता कही गई और एक धार्मिक गीत राजा चट्टोपाध्याय, देबंजन हलदर एवं श्री दीपा बॉस द्वारा प्रस्तुत किया गया।श्रीमती अमृता गांगुली द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर एक भाषण पवित्रता, सत्यता एवं निस्वार्थ की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए दिया गया।सीनियर आर्ट स्टूडेंट्स द्वारा सिस्टर निवेदिता और स्वामी विवेकानंद की कैनवस कोलाज पेंटिंग पूरे कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र बनी। 7 वर्ष की बालिका आराध्या दास द्वारा विवेकानंद के बचपन की कहानी सभी द्वारा सराही गई। श्री भाबनी पाल द्वारा निर्देशित स्वामी जी की शिक्षाओं पर आधारित श्रुति नाटक प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात समापन गीत यूथ ब्रिगेड म्यूजिकल कोर द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अंत में जनरल सेक्रेटरी, कालीबाड़ी चंडीगढ़ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव भाषण दिया गया। अंत में सभी भक्तों में भोग का प्रसाद वितरित किया गया।