चंडीगढ़

4 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

देवांचल फ़ास्ट फ़ूड अपनी 6वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इस मौके पर मशहूर गायक कमाल खान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचेंगे।

कमाल खान सबसे पहले 6 वर्ष पूरे करने वाले सेक्टर-34 के आउटलेट पर पहुंचकर ग्राहकों संग केक काटेंगे। इसके बाद कमाल खान देवांचल फ़ास्ट फ़ूड के दूसरे आउटलेट सेक्टर-46 पहुंचेंगे व मीडिया और ग्राहकों से रूबरू होंगे। देवांचल फ़ास्ट फ़ूड के मालिक चंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ ही इस शुभ मौके पर समाज सेविका व सोशल वेलफेयर डायरेक्टर रेणु बाला और पूर्व डिप्टी मेयर व वर्तमान पार्षद गुरप्रीत ढिल्लों भी पधारेंगे।

LEAVE A REPLY