कमलजीत कौर सोहाना ने किया डोर टू डोर प्रचार

0
1030

मोहाली

1 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

मोहाली नगर निगम  वार्ड नं 40 में कमलजीत कौर सोहाना ने किया डोर टू डोर प्रचार, मिल रहा है अच्छा समर्थन कमलजीत कौर सोहना पूर्व पार्षद व् 40 वार्ड से अकेली महिला उम्मीदवार , कमलजीत कौर सोहना पूर्व वाईस प्रेजिडेंट वीमेन विंग अकाली दल रह चुकी है
मोहाली  1 फरवरी सोमवार  को कमलजीत कौर वार्ड नम्बर 40 से आजाद ग्रुप की उम्मीदवार ने डोर टू डोर प्रचार किया।

पूर्व मेयर कुलवंत सिंह की अगुवाई में ,बचन सिंह बोपाराय के साथ ,कमलजीत कौर ने सेक्टर 71, में 2047 से लेकर 2232  मकान नम्बर तथा सेक्टर 78 में  तक सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया कमलजीत कौर सोहाना को वार्ड से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। कमलजीत कौर ने मोहलीवासियों से अपील की की शहर का विकास पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के द्वारा ही सर्वाधिक हुआ था व आगे भी होता रहेगा ,इसीलिए नगरवासियों से पुरजोर समर्थन कि अपिल करते हुए कमलजीत कौर ने डोर टू डोर कैम्पेन का आगाज किया व् दिलो जान से लोगों को विकास व् स्पोर्ट का वादा किया।

LEAVE A REPLY