जीरकपुर
8 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद 
जीरकपुर के वीर कॉम्प्लेक्स, वीआईपी रोड में वीरवार को कर्नाटका बैंक की 793वीं शाख़ा खोली गई |  इस मोके ब्रांच मैनेजर वरुण सूरी ने बताया की बैंक का उद्धघाटन श्रीकांत वलगढ, आईएस प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हाउसिंग डिपार्टमेंट, हरियाणा ने किया और साथ में ही कर्नाटक बैंक के एटीएम मशीन का भी उद्धघाटन किया इस मौके जनरल मैनेजर महालिंगेश्वरा के व अस्सिटेंट जनरल मैनेजर बी. वी. हयवदना उपाध्या भी उपस्थित रहे और ब्रांच मैनेजर वरुण सूरी ने बताया की पहले दिन 50 के करीब नए अकाउंट ग्राहकों के खोले गए व् ब्रांच उद्घाटन के समय बैंक स्टाफ प्रिया, सांझिता, नीरज महाजन, एस.के. सौरभ, अमिता ग्रेवाल, विनय आदि भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY