चण्डीगढ़

7 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, से. 44-डी के पदाधिकारियों ने आज बहुमुखी प्रतिभा के धनी व प्रख्यात गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर केक कटिंग सेरेमनी के साथ ही किशोर दा के सदाबहार गानों पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष अनिल वोहरा, जो चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं, ने बताया कि एसोसिएशन के वित्त सचिव स. दलजीत सिंह किशोर दा के बहुत बड़े फैन हैं व हर साल वे इस महान गायक की जयंती पूरी तबीयत से मनाते आ रहें हैं। इस मौके पर राजीव जुनेजा, संजीव कुमार, अनिल गुप्ता, मोहम्मद जुबैर आदि भी मौजूद रहे।     

LEAVE A REPLY