लेक योगा क्लब ने मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर का किया स्वागत

0
1325

चण्डीगढ़

22 मार्च 2022

दिव्या आज़ाद

सुखना लेक क्लब की ओर से एक स्वागत समारोह रखा गया जिसमें चण्डीगढ़ की मेयर सर्वजीत कौर एवं उनके पति जगतार जग्गा एवं सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा को योगा लेक क्लब के सभी सदस्य का स्वागत किया। क्लब के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ने लेक योगा क्लब के सदस्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छे काम कर रहे हैं। आज के समय में मॉर्निंग वॉक योगा बहुत जरूरी है और आप सब फ्री में योगा कैंप लगा रहे हैं एवं लोगों को फ्री मेट उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय काम हैं। इस दौरान  मौजूदा सदस्य चमनलाल होरा, सुभाष स्वामी, भीम सिंगला, रोशन लाल गुप्ता, मोहन लाल गौर, एसएस राठी कुंडू, आशु गर्ग, नरेश बंसल, अमृत बंसल, सुरेश मिश्रा, गुलशन भाटिया, योगा टीचर सीमा सेठी, सुनीता शर्मा व ऋतु राय आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY