550वां गुरु नानकदेव प्रकाशोत्सव : रेलवे स्टेशन पर 9 से 12 नवम्बर तक चाय-ब्रेड पकौड़े का लंगर लगाया जायेगा 

0
1463

चण्डीगढ़

7 नवंबर 2019

दिव्या आज़ाद

गाँव दरिया में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा की बेसमेंट की कारसेवा चल रही है जिसका लेंटर आज डाला गया। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा, गाँव दरिया के प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता स. शिंगारा सिंह, महासचिव हरभेज सिंह, हज़ारा सिंह, नसीब सिंह, कुलविंदर सिंह व गाँव के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी व भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन लाल एवं गुरुद्वारा की समूह कमेटी के सदस्यगण स.   आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा साहिब की बेसमेंट का लैंटर पड़ने का कार्य का शुभारम्भ पिछले दिनों बाबा गुरदेव सिंह नानकसर वाले ने कारसेवा करके किया था।

इस अवसर पर घोषणा की गयी कि गुरुद्वारा सिंह सभा, गाँव दरिया, चण्डीगढ़ की ओर से गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के सिलसिले में 9 से 12 नवम्बर तक रोजाना सुबह 4 बजे से चाय और ब्रेड पकौड़े का लंगर रेलवे स्टेशन पर जनता के लिए लगाया जायेगा।

LEAVE A REPLY