चंडीगढ़
8 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद 
प्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत आवेदन दुरुस्त करवाकर जमा कराने की अंतिम तारीख नौ मार्च तय की गई थी। बड़ी संख्या में लोग संपर्क सेंटर में दुरुस्त किये फार्म जमा कराने के लिए उमड़़ रहे हैं व सुबह ही लाइन लग जाती है जो देर रात तक नहीं छूटती। इसके अलावा संपर्क सेंटर में अतिरिक्त स्टाफ भी नहीं लगाया गया जिस कारण आम जनता को बड़ी दिक्कत आ रही है।  चंडीगढ़ के उपमहापौर विनोद अग्रवाल ने इस समस्या को लेकर चंडीगढ़ के गृह सचिव से मांग की है कि यह फार्म जमा कराने की तारीख एक माह यानी नौ अप्रैल तक बढ़ाई जाए व स्टाफ भी बढ़ाया जाए ताकि लोग अपना फार्म जमा करवा सकें और कोई पात्र व्यक्ति आवेदन करने से रह न जाए। यह जानकारी विनोद अग्रवाल के सलाहकार जसपाल सिंह ने दी।

LEAVE A REPLY