चण्डीगढ़
22 मई 2020
दिव्या आज़ाद
आज शनि जयंती है। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था ऑन फेथ फॉउंडेशन, कनाडा के ग्लोबल अध्यक्ष व सुखमयी सेवा समिति, चण्डीगढ़ के संचालक पं. वरिंदर भटारा व सदस्य अमित चावला ने मौलीजागरां विकास नगर में छबील लगाई जिसमें उन्होंने नयी पहल करते हुए कॉलोनीवासियों को लस्सी के पैकेट बांटे। पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी एवं पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष मुकेश रॉय के साथ-साथ स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया।
पं. वरिंदर भटारा ने बताया कि गर्मी का मौसम शिखर पर है व तापमान 40 डिग्री तक पहुँच गया है। इसलिए प्रति वर्ष की भांति वे इस बार भी ठन्डे मीठे दूध की छबील लगाना चाहते थे परन्तु कोरोना महामारी के कारण अपनाई जा रही सामाजिक दूरी की नीति का पालन करते हुए उन्होंने इस बार कंपनियों की पैकेट बंद लस्सी वितरित करने का निर्णय लिया जिससे सफाई व स्वच्छ्ता बनी रहे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे।