चण्डीगढ़

12 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद

आल इंडिया राजिव मेमोरियल सोसाइटी के प्रधान राज नागपाल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर स्थानीय कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के हाथों से बर्बाद होने से बचाने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि निष्ठावान, ईमानदार और मेहनती वर्करों को दरकिनार कर बंसल ने अपने करीबियों को कांग्रेस डेलीगेट बनाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि यदि पार्टी ने 2019 का चुनाव जीतना है तो किसी नौजवान और मेहनती व जमीनी वर्कर को चण्डीगढ़ से संसदीय चुनाव लड़वाया जाए।

उन्होंने कुछ मेहनती नेताओं के नाम भी सुझाये हैं जिनमें पूनम शर्मा , हरमेल केसरी , सुभाष चावला, सुरिंदर भाटिया, देवेंद्र बबला, भूपिंदर, एच एस लक्की , गुरबक्श रावत, कमलेश व शशिशंकर तिवारी आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY