डडूमाजरा में रिहायशी क्षेत्र में ठेका खुलने से तनाव का माहौल 

0
1889
चण्डीगढ़
22 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
नगर प्रशासन द्वारा शराब के एक ठेकेदार को डडूमाजरा में ठेका शिफ्ट करने की मंजूरी देने से स्थानीय जनता में बेहद रोष है। चण्डीगढ़ युवा दल के महिला विंग की प्रधान व स्थानीय निवासी आरती सहोता ने डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी को पत्र लिख कर इस ठेके की मंजूरी तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए लिखा है कि जहां ठेका खोला जा रहा है वहां रिहायशी मकान, मार्किट व पार्क है जहां महिलाओं व बच्चों का काफी आना-जाना है। इस ठेके के कारण महिलायें व बच्चे असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि एक तरफ प्रशासन शहर को नशामुक्त बनाने का अभियान छेड़ रहा वहीँ दूसरी तरफ रिहायशी क्षेत्रों में ठेके भी खोल रहा है जोकि बिलकुल अनुचित व दोहरी नीति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यदि इस ठेके को जल्द न हटाया गया तो क्षेत्र की जनता मजबूर व एकजुट होकर आंदोलन छेड़ देगी।

LEAVE A REPLY