बसंत पंचमी पर 8वां माँ सरस्वती पूजा उत्सव कल : 30 को होगा मूर्ति विसर्जन

0
1856

चण्डीगढ़

28 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

संघर्ष विकास सभा, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर 8वां माँ सरस्वती पूजा उत्सव कल 29 जनवरी को गाँव बहलाना में पुराने एयरपोर्ट के पास स्थित छठ पूजा तालाब व ग्राउंड के पास मनाया जाएगा। सभा के प्रधान राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि कर्यज्रम के तहत प्रात: 9 बजे पूजा आरम्भ होगी व 10:30 बजे हवन होगा। सांय 5.45 बजे आरती होगी व मनमोहक झांकिया भी निकाली जाएंगी। 30 जनवरी दिन वीरवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पवन कुमार बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विशेष अतिथि के तौर पर प्रदीप छाबड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, चण्डीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी, पार्षद देविन्दर सिँह बबला व ग़ुरबख्श रावत, अनवर उल हक़, पूर्व सरपंच महिंदर कौर, विनोद राणा व जीत सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY