मालवा प्रैस कल्ब जिला बरनाला का गठन, हरजिंदर पप्पू प्रधान,टोनिल तपा महासचिव,शाम लाल गर्ग सरप्रस्त व देवगन चेयरमैन चुने गए

सभी मैंबरों को यूनियन के आईकार्ड दिए जाएंगें और मैबरशिप जारी रहेगी

0
2250

बरनाला

13 अप्रैल 2017

दिव्या आज़ाद 
बैशाखी वाले दिन खालसे के स्थापना दिवस वाले दिन पत्रकारों की मांगों एवं उनको आ रही दरपेश मुश्किलों के समाधान के लिए सीनियर पत्रकार हरजिदर सिंह पप्पू व जतिंदर देवगन के नेतृत्व में स्थानीय रैस्ट हाऊस में मालवा प्रैस कल्ब का गठन किया गया। जिसमे विभिन्न कस्बों व शहरों से भारी गिणती में मीडिया कर्मियों ने शिरकत की । इस अवसर पर सर्वसमिति से सीनियर पत्रकार हरजिंदर सिंह पप्पू को कल्ब का प्रधान,टोनिल तपा को महासचिव,शाम लाल गर्ग तपा को सरप्रस्त एवं जतिंदर देवगन को कल्ब का चेयरमैन मनोनीत किया गया। इसके ईलावा, सीनियर उपाध्यक्ष प्रदीप धालीवाल, नीरज मंगला को चुना गया। जबकि कृष्ण भंगू को खजानची, परवीन गर्ग को सचिव, सहायक सचिव दर्शन तनेजा, संगठन मंत्री प्रवीण अरोडा, गुरसेवक सहोता जिला प्रैस सचिव, मघर पूरा उपधायक्ष, साहिब संधू प्रचार सचिव, गुरभिंदर गुरी सहायक संगठन मंत्री, शेर सिंह रवि मुख्यसलाहकार, ध्रमेंद्र धालीवालन सहायक महासचिव चुने गए। इस अवसर पर संबोधित करते कल्ब के प्रधान हरजिंदर सिंह पप्पू ने सभी को विश्वास दिलाया कि पत्रकारों को आ रही दरपेश मुशिक्लों सबंधी हर तरह का तीखा संघर्ष किया जाएगा। पत्रकारी के फील्ड में किसी को कोई मुश्किल पेश नही आने दी जाएगा। जबकि कल्ब के चेयरमैन जतिंदर देवगन ने कहा कि कल्ब की मैंबरशिप जारी रहेगी, सभी सद्स्यों को यूनियन का आईकार्ड जारी किया जाएगा और सरकार से मिलने वाली हर सहूयलतें कल्ब मैंबरों को दिलाने के लिए हर संघर्ष किया जाएगा। आखिर में कल्ब के प्रधान हरजिंदर पप्पू एवं महासचिव शाम लाल गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY