चण्डीगढ़

28 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ एवं श्री राधा माधव मंदिर, सेक्टर-34, चण्डीगढ़ के सहयोग से श्रावण मास एवं मणिमहेश यात्रा के उपलक्ष्य में मानव कल्याण परिषद, चण्डीगढ़ द्वारा महिला संकीर्तन उत्सव, चण्डीगढ़ की विभिन्न महिला संकीर्तन मंडलियों द्वारा बड़ी धूमधाम से श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 में मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा माधव  सभा कीर्तन मंडली, प्रिया संकीर्तन मंडल सेक्टर-37, ठाकुर महिला मंडल  सेक्टर-42, महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर-35, राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-40, पॉपुलर सोसायटी महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर- 48,  राधा कृष्ण महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर- 35 ,दुर्गा मंदिर सेक्टर 41,लालद्वारा मंदिर सेक्टर 40,सनातन धर्म मंदिर सेक्टर22 के मंडलों ने भाग लिया और प्रभु के मधुर भजन गाये। इस अवसर पर सामूहिक आरती एवं सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। महिला संकीर्तन मंडलों की तरफ से मानव कल्याण परिषद, चंडीगढ़ को मणिमहेश यात्रा के उपलक्ष्य में सहयोग राशि प्रदान की गई। श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 के प्रधान द्वारा  सभी महिला संकीर्तन मंडली को मोमेंटो दिया गया तथा  धन्यवाद किया इस अवसर पर अंत में भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया ।

LEAVE A REPLY