मनीष राणा बने करणी सेना चंडीगढ़ के महामंत्री

0
1424

चंडीगढ़

13 जुलाई  2020

दिव्या आजाद 

गाँव बुड़ैल में सोमवार को करणी सेना की बैठक हुई जिसमें पंजाब महामंत्री अभिषेक ठाकुर व चंडीगढ़ के नेता देवी सिंह ने मनीष राणा को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रदेश महा मंत्री मनीष राणा ने कहा कि करणी सेना राजपूतों के हितों की रक्षा के साथ साथ समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और समाज को शिक्षित करने पर जोर देगा।
नवनियुक्त महामंत्री मनीष राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पल अमु का धन्यवाद किया व बताया कि आज चंडीगढ़ से दर्जनों युवाओ ने करणी सेना का हाथ थमा है जिसमे मनोज राणा, अशोक राणा, विजय राणा, विक्रम राणा, जतिन राणा, मानी राणा, राकेश पांडेय, मोहित राणा, रोहित राणा, राहुल कुमार, अभिषेक राणा और लखविंदर राणा आदि। बैठक के बाद सभी को फूल माला पहना कर अभिनंदन किया गया।

LEAVE A REPLY