चण्डीगढ़
27 सितंबर 2017
दिव्या आज़ाद

लोकप्रिय भोजपुरी गायक व अभिनेता तथा भाजपा सांसद एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी कल 28 सितम्बर दिन वीरवार को चण्डीगढ़ विकास महामंच द्वारा कराये जा रहे एक जागरण में भाग लेने हेतु पधारेंगे। महामंच के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर स्थानीय सांसद श्रीमती किरण खेर, भाजपा प्रदेश़ अध्यक्ष संजय टंडन, मेयर आशा जैस्वाल, करण देव कम्बोज ( खाद्य एँव आपूर्ति मंत्री, हरियाणा), दिनेश़ कुमार ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री ), लतिका श़र्मा (विधायक) और स्थानीय पार्षद एवं कई आइएएस व आइपीएस अधिकारियों भी इस मौके पर पधारेंगे । उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी जागरण की तैयारियां पूरी हो गईं हैं व माता का दरबार  गाँव  दडुआ नजदीक चण्डीगढ़ रेलवे स्टेश़न के पास तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY