चंडीगढ़
2 अक्तूबर 2022
दिव्या आज़ाद
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 की ओर से नवरात्रों के शुभ अवसर पर यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज सायं ‘माता की चौंकी’ का आयोजन किया गया। चौंकी के दौरान शाम रंगीला एंड पार्टी चंडीगढ़ ने माता के भजनो का गुणगान किया। इस अवसर पर गाये गए माता के भजनों ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मज़बूर कर दिया। मंदिर सभा के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया ने बताया कि मंदिर सभा की ओर से पिछले 25 वर्षों से नवरात्रों के शुभ अवसर पर माता की चौंकी का आयोजन किया जाता आ रहा है। इस बार भी नवरात्रों के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में माता की चौंकी का आयोजन किया गया। उन्हने बताया कि आज की माता की चौंकी के लिए राजेश गुप्ता, स्पीडवेज़ एडवरटाईजर बतौर यजमान पूजा में हाज़र हुए। उन्होंने आगे बताया की नवरात्रों के अवसर पर मंदिर में पूजा के विशेष इंतज़ाम किये गए है। जिसके तहत मंदिर में रोजाना दुर्गा स्तुति पाठ के साथ साथ हवन यज्ञ किया जा रहा है। इसके साथ ही व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया इस अवसर पर मंदिर कमेटी के महां सचिव सुशील सोवत, वित्त सचिव डीपी गुप्ता सहित अन्य मेंबर डीडी शर्मां , राकेश जोशी, ओपी सचदेवा ओर राकेश सेठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की चौंकी का पूरी श्रद्धा के साथ आनंद लिया।