चण्डीगढ़

4 फरवरी 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य नौशाद अली ने आज महापौर राजेश कालिया से भेंट की व उनको मनीमाजरा स्थित कब्रिस्तान, जो यहाँ ढिल्लों थिएटर के पास स्थित है, की खस्ता हालत से अवगत कराया जिस पर कालिया ने सम्बंधित अधिकारियों से बात करके तय किया कि कल मंगलवार 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे वहां का दौरा करके स्वयं निरीक्षण करेंगे। बाद में वे मनीमाजरा स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम के साथ भी मुलाक़ात करेंगे। उनके साथ एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा भी रहेंगे। नौशाद अली ने सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के सामने वाले पार्क में सांसद निधि कोष से लगाई जा रही लो मास्ट लाइट्स का काम शुरू होने पर महापौर का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर उनके साथ जामा मस्जिद, से. 20 के मेंटिनेंस इंचार्ज हाजी मरगूब भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY