नगर निगम अधिकारियों ने वैदिक स्कूल को करवाया सैनिटाइज

0
1695

चंडीगढ़

16 मई 2020

मनोज शर्मा

वैश्विक महामारी का संक्रमण रोकने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सारे इलाके को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं । चंडीगढ़ सैक्टर 13 के वैदिक कन्या सीनियर सैकंडरी स्कूल मनीमाजरा में नगर निगम के मुख्य निरीक्षक श्री गुरमीत सिंह राणा एवं निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला की  देखरेख में विजय वेद, सुच्चा सिंह , अमरजीत सिंह, सुनील कुमार ने पूरे स्कूल को सैनिटाइज  किया । स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का इस कार्य के लिए धन्यवाद भी किया । निगम चंडीगढ़ के एम ओ एच डॉक्टर अमृत पाल वडिंग  के दिशा निर्देश अनुसार सभी सार्वजनक स्थानों को दिन रात सैनिटाइज किया जा रहा है  ।

LEAVE A REPLY