भगवान वाल्मीकि आश्रम गेट बनाने के लिए हुई बैठक

0
1611

चंडीगढ़

19 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

भगवान वाल्मीकि आश्रम राम दरबार फेस वन में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संत मान ऋषि ने की। इस बैठक की जानकारी प्रेस को वाल्मीकि आश्रम कमेटी के चेयरमैन प्रिंसिपल रमेश टाक ने दी।


इस बैठक में वाल्मीकि विगत धर्म सत्संग सभा (रजिस्टर्ड ) की पुरानी सभा को खारिज करते हुए रवि आदिवाल को इस का प्रधान बनाया गया पुराने जितने भी मेंबर थे जिनमें श्री सुशील ढींगरा सतवीर चौधरी सुभाष तमोली इन सब ने वाल्मीकि विगत धर्म सत्संग सभा से इस्तीफा दिया और नए प्रधान को पूर्ण रूप से काम करने का अधिकार दिया।


इस बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पुरानी कमेटी के पास जो भी मंदिर की अलॉटमेंट और मंदिर की बैंक अकाउंट पड़ी है उसको नए प्रधान को सौंपा जाए और बैंक अकाउंट में नए लोगों को जोड़ा जाए ताकि गेट निर्माण का कार्य सही ढंग से और सुचारू रूप से चले !
इस बैठक में भरत कुमार पार्षद वार्ड नंबर 19, कृष्ण चड्डा पूर्व प्रधान स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़, रविंद्र काका, लोकेंद्र, सुभाष तमोली, अमित कुमार, सुभाष , नीटू और बहुत से युवाओं ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY