चंडीगढ़
25 सितंबर 2023
दिव्या आज़ाद
24 सितंबर को सेक्टर 46 चित्र श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में इस वर्ष भी दशहरा पर्व मनाने के उपलक्ष में श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के सभी मेंबरों की आज प्रथम मीटिंग हुई, जिसकी अगुवाइ जरनल सेक्रेटरी सुशील सोवत ने की। मीटिंग से पहले भगवान गणेश वंदना के बाद भगवान श्री रामचंद्र जी की विधिवत पूजा की गई।
मीटिंग में दशहरा कमेटी के चीफ पैटर्न जितेंद्र भाटिया, प्रधान नरेंद्र भाटिया, फाइनेंस सेक्रेट्री डीडी शर्मा, ए एन त्रिखा, अशोक भगत,मिगलानी, राकेश सेठी, राजू, राकेश तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।