मिथिला ऑटो यूनियन धूमधाम से मनाएंगे विश्वकर्मा पूजा

0
673


चंडीगढ़

16 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ मिथला ऑटो यूनियन के प्रधान त्रिगुण पासवान ने बताया कि 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा हर एक साल के भाँति इस साल भी बस अड्डा सेक्टर-43 में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि चंडीगढ़ नगर निगम कि महापौर सरवजीत कौर एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण सूद होंगे वशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर,दलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनुप गुप्ता,भाजपा नेता देवन्द्र सिंह बबला,चंद्रशेखर, शशी शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ होंगे।


इस प्रोग्राम में सभी ऑटो यूनियन के सदस्य भगवान विश्वकर्मा जी कि विधिविधान से पूजा करके अपने कल्याण एवं समाज के कल्याण कि कामना करेंगे। इस मौके पर भोजपुरी,मैथिली एवं हिन्दी का भी भव्य प्रोग्राम होगा।

LEAVE A REPLY