मिथिलांचल विकास सभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

0
1328

चंडीगढ़

21 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

मिथिलांचल विकास सभा हेलो माजरा पंचायत भवन के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, हमारा उद्देश्य सभी मिथिला वासी को एकत्रित करना एवं अपने भाषा सभ्यता और संस्कृति को जीवंत रखना है . मिथिला भाषा संविधान के अष्टम सूची में अंकित है! बिना किसी भेदभाव के हर्ष और उल्लास से होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है !कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया हमारे मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता श्री मनीष बंसल एवं श्री शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री कांग्रेश चंडीगढ़ को मिथिलांचल विकास सभा के अध्यक्ष श्री दिनेश जी एवं सभी कार्यकारिणी के सदस्य इन का भव्य स्वागत किया और होली मिलन का आनंद लिया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और गायक भी भाग लिया रंगारंग प्रोग्राम हुआ जो अति सफल रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के अध्यक्ष श्री दिनेश झा उपाध्यक्ष श्री कृपा नंद ठाकुर कोषाध्यक्ष सुनील कुमार एवं महामंत्री दीपक कुमार झा हाउस रूप से अपने-अपने सहयोग भी हैं।

LEAVE A REPLY