चण्डीगढ़

2 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद

रसोई घास की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने पर चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए हुए कहा है कि इस सरकार के शाशन में आम आदमी का जीना बेहद दुश्वार हो चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव से पहले आम जनता को झूठ बोल-बोल कर ऐसे सब्ज बाग़ दिखाए कि जनता ने वोटों व सीटों से उनकी झोली भर दी परन्तु बाद में उन्होंने पीएम बनने के बाद आम जनता की झोली पर नज़र गाड़ दी।

वे आम जनता को राशन दिलाने के बजाए उसे भाषण पिलाने के काम में जुटे हुए हैं। पहले तो विपक्ष में रहते हुए भाजपाई कीमतों में जरा सी बढ़ोत्तरी होने पर पुतले जलने के अभियान में जुट जातें थे पर अब सभी सत्ता का मजा लूटने में मस्त हैं। तिवारी ने बढ़ी हुई रसोई गैस की कीमतों को तत्काल वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि नहीं तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY