आदर्श कॉलोनी की समस्याओं को लेकर मेयर राजेश कालिया से मिले मुकेश राय

0
1643

चंडीगढ़

4 फरवरी 2019

दिव्या आज़ाद

आज को आदर्श कालोनी की समस्याओं को लेकर भाजपा कालोनी प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश राय और प्रभारी डॉ ओ.पी. वर्मा, वार्ड नं 24 के मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी चंडीगढ़ के महापौर राजेश कालिया से मिले। कालोनी के स्थानीय निवासियों मे संजय पटेल, ईश्वर राय, मुन्ना तथा इनके साथ कालोनी के वरिष्ठ लोग भी मिले। महापौर जी ने जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY