चंडीगढ़

12 जुलाई 2020

दिव्या आज़ाद

रविवार को चण्डीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की कश्यप भवन सैक्टर 37 चंडीगढ़ में एक मीटिंग हुई जिस में एन.आर.मैहरा को सर्वसम्मति से छठी बार चेयरमैन पद के लिये चुना गया। उनके अच्छे कार्य को देखते हुए एक साल का कार्यकाल 2020 से लेकर 2021 तक और बढाया गया ।

एन आर मैहरा चेयरमैन ने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में कार्यशील समिति और कार्यकारी समिति का गठन कर दिया जाएगा जो 02/08/2020 से कार्य करना शुरू कर देगी । जो भार कश्यप राजपूत समाज ने मेरे कंधों पर सौंपा है, मैं उस पर खरा उतरूगा। सारे चण्डीगढ़ कश्यप समाज का बहुत बहुत आभार व्यक्त और धन्यवाद करता हूँ ।

LEAVE A REPLY