चंडीगढ़ प्रेस क्लब इलेक्शन: नलिन आचार्य बने प्रधान

0
1885

चंडीगढ़

28 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव 2021 के लिए वोटिंग हुई। मुकाबला नलिन आचार्य-राकेश गुप्ता-रमनजीत पैनल और हांडा-दुग्गल-नगरकोटी पैनल के बीच था। चुनाव के नतीजे देर शाम आए। नलिन आचार्य प्रेस क्लब के प्रधान चुने गए जबकि उनके पैनल से किसी और को जीत हासिल न हो सकी।

नलिन आचार्य की लोकप्रियता व उनके सुलझे स्वभाव के चलते उन्हें प्रधान का पद हासिल करने में देर न लगी। उन्होंने दूसरे गुट से प्रधान पद के लिए उम्मीदवार रमेश हांडा को 11 वोटों से हरा दिया। नलिन आचार्य को 294 वोट मिले और रमेश हांडा को 283 जबकि 3 वोट रद्द किए गए।

LEAVE A REPLY