नरेंद्र पटियाल को मिथिला के पाग चादर भेंट कर सम्मानित किया

0
1333

चण्डीगढ़  

21 दिसंबर 2020

दिव्या आज़ाद

संघर्ष विकास सभा, बहलाना के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी व प्रेस सचिव रतन झा ने 31 थाने के नवनियुक्त एसएसओ नरेंद्र पटियाल को मिथिला के पाग चादर व पुष्पगुच्छ भेंट कर से सम्मानित किया। इस मौके पर सभा के अन्य पदाधिकारी रवि झा, राजू चौधरी, मनोज ठाकुर व माधव दास आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY