फिस्ट्बाल एसोसिएशन चण्डीगढ़ द्वारा 5वां नेशनल फेडरेशन कप 20 से

0
1860

चण्डीगढ़

12 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद

फिस्ट्बाल एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा 5वां नेशनल फेडरेशन कप सेक्टर 11-डी स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में 20 से 20 अप्रैल तक करवाया जा रहा है। आज कॉलेज में इसके लिए ट्रायल हुए जिसमें चण्डीगढ़ की टीम का चयन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान मनोज चंदेल, महासचिव राकेश चौहान, उप प्रधान सुनील गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान प्रो. बी पी यादव, सचिव जोगिन्दर शर्मा व रणबीर चौहान, सेलेक्टर अमरजीत ठाकुर, कोच प्रभात व मीडिया प्रभारी राजेश कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY