चण्डीगढ़
19 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर समर्पित नगर कीर्तन की सेवा के लिए राष्ट्रीय सिख संगत ने गुरु द्वारा बख्शे हुए लंगर की सेवा की। नगर कीर्तन में अगुवाई करते हुए गुरु सिखों को महाराज का बख्शा हुआ सरोपा दिया गया और महाराज के स्वरूप के लिए सुंदर वस्त्र भेंट किए गए। गुरु की प्यारी साध संगत ने सेवा कर अपना जीवन सफल बनाया। संगत के वरिष्ठ पदाधिकारी कुलमीत सिंह सोढ़ी ने कहा महाराज बख्शीश करें व इसी तरह हमें हर बार सेवा का मौका दें इस मौके पर राष्ट्रीय सिख संगत के कुलराज सिंह, हरदेव सिंह, ऋषभ, नितेश और प्रधान भरपूर सिंह उपस्थित थे।